Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

How to Unlock Android Phone (In Hindi) by Mobile Guru Amit Kumar Agrawal

लॉक फोन को किस तरह कर सकते हैं अनलॉक   स्मार्टफोन ट्रिक्स आपका स्मार्टफोन किसी वजह से लॉक हो गया है, तो उसे अनलॉक करना मुश्किल नहीं है यह ट्रिक्स मदद करेगी... एंड्राइड डिवाइस मैनेजर  Link :  https://www.google.com/android/find?u=0 एंड्रॉयड डिवाइस के लॉक होने पर इसे एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की मदद से खोला जा सकता हैl यह सर्विस आपके गूगल अकाउंट से लिंक हैl गूगल या जीमेल अकाउंट का उपयोग आप एंड्रॉयड डिवाइस और गूगल प्ले स्टोर के लिए कर सकते हैं, उसी से यह डिवाइस मैनेजर लिंक होता हैl अपने कंप्यूटर या पीसी से जीमेल अकाउंट लॉगइन करें, फिर एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में अपनी डिवाइस सर्च करें l यहां से उसे अनलॉक किया जा सकता हैl इसके लिए फोन मैं इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है। पैटर्न भूलने पर अपने डिवाइस का पैटर्न भूल गए हैं या किसी ने उसे बदल दिया है तो आपको फॉरगेट पेटर्न पर टेप करना होगा। इस पर टैप करके अपने जी-मेल या गूगल अकाउंट की डिटेल देनी होगी। इसके बाद अकाउंट पर एक ईमेल आएगा जिस पर क्लिक करके एक नया पैटर्न सेट कर सकते हैं। फैक्ट्री रिसेट यह सबसे सरल तरीका है,लेक

How to watch or listen Media of Whats app Groups without Download It ??

Whatsapp New Feature : हम जब किसी ग्रूप के सदस्य होते हैं। हमें एक प्रॉब्लम आती है। हम में से कईयों के फ़ोन में स्पेस कम होता है और ग्रूप में अधिक मात्रा में आई अथवा/एवं डबल-ट्रिपल आई मीडिया (फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो) की वजह से स्पेस भर जाने से फ़ोन हैंग होने लगता है। इसके हल में व्हॉट्सऐप ने एक नया फ़ीचर जोड़ा है जो कि ग्रूप में ही ऐक्टिव किया जा सकता है। अब हम मीडिया बिना डाउनलोड किए ग्रूप में देख सुन सकेंगे … अर्थात अब मीडिया फाईलें, मोबाईल में डाऊनलोड हुए बिना भी ग्रूप में देखी सुनी जा सकती हैं। To activate this Feature in Whatsapp Please Follow the Instructions : इसे निम्नानुसार तरीक़े से ऐक्टिव किया जा सकता है :-    *1.*   ऊपर में दायें कॉर्नर में दिए 3 खड़े डॉट्स को टैप (टॅच) करें   *2.*    पहले ऑप्शन ग्रूप इंफो को टैप करें   *3.*    यहाँ हमें तीन ऑप्शन दिखते हैं… जैसे कि Mute notification, Custom Notification और Media visibility.   *4.*    इस *"MEDIA VISIBILITY"* ऑप्शन को टैप करें और इसमें दिए गये तीसरे ऑप्शन *"NO"* को सिलेक्ट